साहिबगंज, नवम्बर 24 -- अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग: सीएबी एचएफएस जूनियर ए बरहरवा की टीम ने 22 रन से हासिल की जीत साहिबगंज। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शहर के सिदो-कान्हू स्टेडियम में जारी अंडर-16 ज़िला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के तहत सोमवार को सीएबी एचएफएस जूनियर बनाम जवाहर नवोदय विद्यालय के बीच मैच खेला गया। सीएबी एचएफएस जूनियर बरहरवा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। मो. शोएब अंसारी ने 53, तौसीफ अंसारी ने नाबाद 61 व अर्जुन कुमार ने 34 रन की पारी खेली। नवोदय विद्यालय के गेंदबाज सोनू कुमार ने 2 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम 18.2 ओवर में 164 रन बना कर ऑल आउट हो गई। मोनू कुमार ने 49 व धीरज ने 42 रन की पारी खेली। सीएबी एचएफएस जूनियर ए बरहरवा के गेंदबाज मो...