आगरा, नवम्बर 19 -- डीसीएए के तत्वावधान में खेली जा रही अंडर 16 बालक क्रिकेट लीग में बुधवार को दो मुकाबले खेले गए। मान्या अकादमी के मैदान पर मैच का टॉस टीम एफ ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 209 रन बनाए। अनमोल ने 67, वंश ने 25 रन बनाए। टीम ई के लिए पृथ्वीराज ने 5, मुकुल ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ई ने 7 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाकर मैच 3 विकेट से जीत लिया। नैतिक में 60, युवराज ने 57, सचिन ने 42 रन बनाए। टीम एफ के लिए वंश ने 4, दुर्गेश ने 3 विकेट लिए। पृथ्वीराज प्लेयर ऑफ द मैच बने। अवंतीबाई लोधी क्रिकेट मैदान पर टीम सी व टीम बी के मध्य मैच हुआ। टीम सी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट को खोकर 152 रन बनाए। मयंक ने 35 रन बनाए। टीम बी के लिए लतेश ने 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टी...