उरई, नवम्बर 16 -- कालपी। जिला क्रिकेट संगठन जालौन के तत्वाधान में क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी के पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गंगाधर प्रसाद चतुर्वेदी की स्मृति में अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। वेदव्यास क्रिकेट अकादमी कालपी के कोच कमल सैनी ने अवगत कराया है कि एमएसवी इंटर कॉलेज कालपी के ग्राउंड में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना करेंगे। यह कार्यक्रम 17 नवंबर से 23 नवंबर तक चलेगा। टूर्नामेंट का समापन उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव व स्टेट पब्लिक ट्रिब्यूनल के रविंद्र नायक करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...