धनबाद, जून 7 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता वीणा मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर चिरकुंडा की टीम की चैंपियन बनी है। शुक्रवार को जियलगोरा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर ने डिनोबिली स्कूल भूली को पांच विकेट से हरा दिया। अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर पहले वीणा मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-18 टूर्नामेंट का खिताब भी जीत चुकी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डिनोबिली स्कूल भूली की टीम 22.1 ओवर में ही 83 रन पर आउट हो गई। जवाबी पारी खेलने उतरी अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर ने 11.1 ओवर में पांच विकेट पर 84 रन बना मैच जीत लिया। पुरस्कार वितरण समारोह में बीसीसीएल लोदना एरिया के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक दीपक कुमार सिंह ने दोनों टीमों को ट्राफियां प्रदान कीं। मौके पर जेएससीए ...