मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- बंदरा। रामपुरदयाल स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में रविवार को युवा संस्कृति संगठन, रामपुरदयाल के तत्वाधान में अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें रामपुरदयाल के कुणाल इलेवन की टीम ने पीयर के निजाम 11 के टीम को 18 रनों से पराजित कर दिया। विजेता व उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। संगठन के संयोजक धीरज कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है। इससे मानसिक व शारिरिक विकास होता है। युवाओं के बीच सामाजिक सद्भावना भी बढ़ता है। इस मौके पर चैतन्य कुमार, आयुष कुमार, बलवंत पांडेय, विकास सोनी, रोशन कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...