जामताड़ा, अप्रैल 20 -- अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट : धनबाद की टीम ने एक विकेट से सिमडेगा को हराया जामताड़ा,प्रतिनिधि। जेएससीए अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच जामताड़ा आउटडोर स्टेडियम में शनिवार को धनबाद बनाम सिमडेगा के बीच खेला गया। जिसमें सिमडेगा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जहां सिमेडेगा की टीम 44.5 ओवर खेल के 223 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए धनबाद की टीम ने 47.2 ओवर में 09 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इस प्रकार धनबाद ने इस मैच को एक विकेट से जीत लिया। इस मैच में धनबाद की ओर से आदित्य सिंह 61 रन, आनंद राज 48 रन, रौनक यादव तीन विकेट और 25 रन बनाए तथा दिव्यांशु कुमार ने तीन विकेट हासिल किया। जबकि सिमडेगा की ओर से विनायक ने तीन विकेट और 45 रन, अर्जुन कुमा...