बागेश्वर, जून 18 -- बागेश्वर। क्रिकेट एसोसिएशन बागेश्वर के जिले के अंडर-16 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए ट्रायल का आयोजन 22 जून 2025 (रविवार) को किया जा रहा है। यह ट्रायल आर्यन क्रिकेट एकेडमी मंडलसेरा में होगा। ट्रायल में शामिल होने के इच्छुक खिलाड़ियों को पूर्व में पंजीकरण कराना जरूरी होगा। पंजीकरण फार्म क्रिकेट एसोसिएशन बागेश्वर के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। फार्म वितरण की अंतिम तिथि 20 जून 2025, शाम पांच बजे तक निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए एसोसिएशन से संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...