लातेहार, जुलाई 4 -- लातेहार, प्रतिनिधि। प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप 2025 के दूसरे दिन जिला खेल स्टेडियम में अंडर-15 बालक वर्ग के मुकाबले हुए। प्रतियोगिता में लातेहार प्रखंड के कई स्कूलों की टीमें शामिल हुईं। फाइनल मुकाबले में रा. उत्क्रमित उच्च विद्यालय जलता की टीम ने उच्च विद्यालय मुरुप को 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता और उपविजेता टीम को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष प्रधान ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने विजेता टीम को जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। उपविजेता टीम को आगे और मेहनत करने की सलाह दी। पुरस्कार वितरण जिला परिषद सदस्य बिनोद उरांव ने किया। मौके पर सीआरपी कंकाई प्रसाद अग्रवाल, राजेश कुमार, बलराम नित्यानंद पांडेय, रंजीत पालेट, चका कुमार, चंद्र सुनील कुमार, शिक्षक प्रमोद कुमार, उदय कुमार, नीलम कुमारी...