किशनगंज, नवम्बर 2 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में तथा इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकादमी के सहयोग से रविवार को खेल भवन, खगड़ा में 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के बीच एक नि:शुल्क ओपन जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में आयुष कुमार और बालिका वर्ग में पलचीन जैन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का उद्घाटन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष धनंजय जायसवाल एवं वरीय उपाध्यक्ष मनीष कासलीवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शतरंज खेलना छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी है, क्योंकि यह स्वस्थ मनोरंजन के साथ-साथ उनकी एकाग्रता, तर्कशीलता और सकारात्मक सोच को भी बढ़ाता है। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता तथा आयोजन सचिव एव...