भागलपुर, दिसम्बर 3 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड स्थित खेल भवन में बुधवार को अस्मिता पेनकेक सिलॉट लीग का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के अंडर-15 वर्ग में श्वेता कुमारी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही, जबकि अंडर-18 वर्ग में आकांक्षा, प्रिया कुमारी एवं सीनियर वर्ग में शिवानी कुमारी एवं शालिनी कुमारी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में रोनित राज, विनित कुमार, गौरव कुमार एवं करिश्मा निधि रहे। जिला पेनकेक सिलॉट संघ के सचिव कुणाल कर्ण ने बताया के प्रतियोगिता में करीब 160 खिलाड़ियों ने शिरकत की है। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ) जय नारायण कुमार, समाजसेवी विजय कुमार यादव आदि ने की। इस मौके पर बबीता यादव, जिला सचिव, लिपिक सतीष चंद्र, राज गौरव, आमिर, मृणाल किशोर आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्त...