बोकारो, जुलाई 30 -- बोकारो जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से जिलास्तरीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप का समापन सेक्टर 3 स्थित स्टील क्लब आडोटोरियम में किया गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन अंडर 15 बालक पहले सेमीफाईनल मैच में वैभव स्मीथ न आयुश कुमार को लगातार दो सेट में पराजित किया। दूसरे सेमीफाईनल मैच में आरूष कुमार ने अक्षत कुमार को लगातार दो सेट में हराकर फाईनल में स्थान बनाया। अंडर 15 फाईनल में आरूष कुमार ने वैभव स्मीथ को लगातार दो सेट में 15-13 व 15- 12 अंक से पराजित कर चैम्पियन बना। अंडर 15 बालिका फाईनल में अनिशा पात्रा ने सान्वी शेखर को लगातार दो सेट में 15-12 व 15-10 अंक से हराकर चैम्पियन बनी। अंडर 12 बालक फाईनल में लोगाश्या जैन ने ईशान गुप्ता को लगातार दो सेट में 15-14 व 15- 11 अंक से हराकर चैम्पियन बना। अंडर 12 बालिका फाईनल में इशान्वी आर्या न...