बोकारो, जून 24 -- शिक्षा विभाग की ओर से जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार से शुरू किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का आयोजन 23 जून से लेकर 25 जून तक मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में शुरू किया गया। जिसमें पहले दिन सोमवार को सिर्फ अंडर 15 बालक ग्रुप व अंडर 12 लिटिल चैंप्स टूर्नामेंट का मैच खेले गए। जिसमें सभी 9 प्रखंड की विजेता अंडर 15 स्कूल की टीमों ने हिस्सा लिया। अंडर 15 बालक वर्ग का उदघाटन मैच बेरमो प्रखंड बनाम चंद्रपुरा टीम के विजेता के बीच खेला गया। जिसमें बेरमो की टीम ने चंद्रपुरा को एकमात्र गोल से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। दूसरे मैच में चंदनकियारी की हाई स्कूल परबहाल की टीम ने चास प्रखंड के राजकीय प्लस टू हाई स्कूल लकड़ाखंदा को शुन्य के मुकाबले 2 गोल से पराजित किया। तीसरे मैच में जरीडीह की टीम ने पेटरवार को 1 ग...