आगरा, अप्रैल 28 -- 13वीं कर्नल्स कप जिलास्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में सोमवार को रोमांचक मुकाबले खेले गए। चार दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन बॉक्सरों ने अपने मुक्कों से विरोधी को चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दोनों आयुवर्ग में प्रतियोगिता के दूसरे दिन 100 से अधिक मुकाबले खेले गए। सुबह से देर शाम तक चले मुकाबले चले। अंडर-15 में आदित्य सिंह, दिव्यांश दुबे, उदय राजपूत, नैतिक कुमार, रुद्र प्रताप, आर्यन राठौर, रोनित सिंह, अजय राजपूत, शिवम पचौरी, देवेन्द्र तोमर, हर्ष, युवराज सिंह, मोहित कुमार, विशाल तोमर, कार्तिक राना, नमन सिंह, राज श्रोतिय, शादाब खान, प्रियांशु उपाध्याय, हिमांशु, आदित्य धाकरे, यश झा, कृष्ण मुरारी, युवराज यादव, मुदित ने जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया। अंडर-17 में लवकुश, मानवेन्द्र राजपूत, ध्रुव जादौन, प्रिंस कुमार,...