मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, खेसं। मुजफ्फरपुर की क्रिकेटर आराध्या आर्यन बिहार अंडर-15 गर्ल्स क्रिकेट टीम की कप्तान होंगी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने केरल में होने वाले नेशनल अंडर-15 गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए आराध्या को कप्तान बनाया है। बिहार की 15 सदस्यीय टीम मंगलवार को पटना से केरल के लिए रवाना हो गई। बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी के सचिव अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि बिहार का पहला मैच दो जनवरी को पश्चिम बंगाल से है। बिहार टीम को अपने ग्रुप में छह मैच खेलने हैं। आराध्या सैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में नौवीं की छात्रा है। आराध्या ने 2016 में बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी से क्रिकेट खेलना आरंभ किया। आराध्या बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं। बिहार टीम का कप्तान बनाए जाने पर मुजफ्फरपुर के क्रिकेटरों में हर्ष व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...