देहरादून, जनवरी 13 -- रुड़की। रुड़की रेलवे स्टेशन से उत्तराखंड की बालिकाओं की अंडर-15 (सब-जूनियर) टीम राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सब-जूनियर अंडर-15 नेशनल रग्बी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भुवनेश्वर, ओडिशा को रवाना हुई। यह प्रतियोगिता 16 से 17 जनवरी को भुवनेश्वर, ओडिशा में आयोजित की जाएगी। सभी पदाधिकारियों व प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य एवं प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन की कामना की। उत्तराखंड रग्बी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सूर्यकांत सैनी, कोषाध्यक्ष व कोच आयुष सैनी, साहिल नेगी, फिटनेस ट्रेनर आकाश सिंह नेगी व वासु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...