चाईबासा, सितम्बर 1 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिम सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित प्रथम डीपीएस ग्रुप ऑफ एजुकेशन ओपन शतरंज प्रतियोगिता सीताराम रुंगटा रीक्रिएशन हाल टाउन क्लब में आयोजित की गई। इस इन्विटेशनल प्रतियोगिता में 56 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 28 अंतर्राष्ट्रीय वरीयता प्राप्त खिलाड़ी थे। प्रतियोगिता 30 मिनट प्लस 5 सेकंड इंक्रीमेंट एवं पांच चक्र में खेला गया। पुरस्कार वितरण समारोह में सीनेट सदस्य कोल्हान यूनिवर्सिटी नितिन प्रकाश, प्रायोजक डीपीएस ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निर्देशक दीपेंद्र प्रसाद साहू, सोहन लाल मूंदड़ा एवं अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटर विशाल कुमार मिंज थे। नितिन प्रकाश ने अपने अभिवादन में शतरंज संघ के प्रयासों की सराहना की और कहा कि निरंतर जिले में शतरंज की गतिविधियां भरपूर रूप से आयोजित की जा रही है एवं काफी...