दरभंगा, अगस्त 20 -- दरभंगा। तीन दिवसीय जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन नेहरू स्टेडियम में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सहायक समाहर्ता के परीक्षित व उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने बताया कि तीसरे और अंतिम दिन बुधवार को बालक वर्ग में कबड्डी और फुटबॉल की प्रतियोगिता होगी। अंडर-14 लंबी कूद बालक वर्ग में बहादुरपुर के मो. अशरफ प्रथम, दरभंगा नगर के प्रवीण कुमार द्वितीय तथा जाले के आलोक पंडित तृतीय स्थान पर, जबकि बालिका वर्ग में हनुमाननगर की छोटी कुमारी प्रथम, दरभंगा सदर की आयशा खातून द्वितीय तथा गौड़ाबौराम की रोशनी परवीन तीसरे स्थान पर रही। अंडर-16 लंबी कूद बालक वर्ग में जाले के सन्नी कुमार प्रथम, हायाघाट के अंकुश कुमार द्वितीय तथा गौड़ाबौराम के मो. कुर्बान तीसरे स्था...