रुद्रप्रयाग, नवम्बर 10 -- जनपद के अतुल माडल पब्लिक इंटर कालेज तिलवाडा के छात्र अभिनव तरवाडा का अंडर-14 राष्ट्रीय स्तर बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर विद्यालय के साथ ही जनपद का नाम रोशन किया है। अभिनव का चयन होने पर क्षेत्रीय लोगों के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने उक्त छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है। जखोली ब्लाक के मेदनपुर भरदार क्षेत्र के निवासी रविन्द्र तरवाडा के पुत्र अभिनव की खेलों में बचपन से खासी रूचि थी। वह लगातार अन्य खेलों के साथ ही बैंडमिंटन में अभ्यास करते थे। गत चार नवम्बर को हल्द्वानी में संपन्न हुई विद्यालयी राज्य स्तरीय अंडर-14 बैडमिंटन प्रतियोगिता में अभिनव उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। जिसके बाद अभिनव का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। अब दिसम्बर माह में मध्यप्रदेश के भोपाल में होने वाली राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगित...