मुंगेर, दिसम्बर 2 -- मुंगेर, निज संवाददाता। एसजीएफआई की ओर से मध्य प्रदेश में आयोजित 69वें अंडर 14 राष्ट्रीय फुटबाल चैम्पियनशिप में बिहार टीम के लिए मुंगेर जिला के 3 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जिसमें आर्शीवाद अकादमी के खिलाड़ी (गोलकीपर) आदर्श राज के अलावा वरूण कुमार एवं मो.फैज शामिल हैं। बिहार टीम मध्य प्रदेश पहुंच चुकी है। जहां 3 दिसंबर को बिहार का मैच केरल से होगा। आदर्श राज के अंडर-14 बिहार टीम में चयनित होने पर उसके दादा सुदर्शन प्रसाद सिंह, जिला खेल पदाधिकारी कमल कुमार, जिला फुटबाल संघ के सचिव भवेश कुमार, शारीरिक शिक्षक चंदन कुमार सहित अन्य खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आदर्श के उज्जवल भविष्य की कामना की है। बता दें कि आदर्श राज सुदर्शन प्रसाद के पौत्र हैं, जो पूर्व में शीतलपुर फुटबाल क्लब के मैनेजर थे। अपने पोता को प्रतिदि...