फरीदाबाद, जुलाई 25 -- फरीदाबाद। मौलिक शिक्षा निदेशालय ने अंडर-14 आयुवर्ग का राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का खेल कैलेंडर जारी किया है। इसके तहत 29 अगस्त से राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं शुरू होंगी। वहीं 28 अगस्त से पहले जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य स्तरीय खेल कैलेंडर के अनुसार फरीदाबाद को बैडमिंटन और शूटिंग की मेजबानी मिली है, जोकि 29 से 30 अगस्त के दौरान संपन्न कराई जाएगी। बता दें कि पलवल और नूंह को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी नहीं दी गई है। मौलिक शिक्षा निदेशालय का पत्र मिलने के बाद जिला मुख्यालय ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। दो से तीन दिनों में राज्य स्तरीय बैडमिंटन एवं शूटिंग का आयोजन स्थल हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर अंडर-11 व 14 आयुवर्ग की खंड स्तरीय प्रतियोगिताएं चार अगस्त से शुरू हो...