नोएडा, अप्रैल 26 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। शहर के अंश चौधरी राज सिंह डुंगरपुर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में दमखम दिखा रहे हैं। उनका चयन अंडर-14 यूपी क्रिकेट टीम से किया गया है। प्रतियोगिता उत्तराखंड के देहरादून में खेली जा रही है। सेक्टर-107 निवासी अंश चौधरी को गेंदबाज के रूप में टीम में चुना गया है। ज्ञानश्री स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स में खेल की बारीकियां सीख रहे अंश ने प्रदेश टीम के लिए ट्रायल में शानदार प्रदर्शन किया था। ट्रायल के पहले राउंड के मुकाबले में अंश ने 11 ओवर में तीन विकेट अपने नाम किए, जिसमें पांच मेडन ओवर थे। वहीं दूसरे ट्रायल मुकाबले में इस खिलाड़ी ने तीन विकेट झटके। पांच ओवर मेडन डाले। जिला स्तर पर हुए मुकाबले में भी इस गेंदबाज का प्रदर्शन अच्छा रहा था। अंश दो साल से प्रशिक्षक एमपी सिंह और काजल से खेल के गुर सीख रहे हैं। वह प...