बेगुसराय, अप्रैल 30 -- गढ़हरा(बरौनी), एक संवाददाता। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा में तीन दिनों तक चले संभागीय स्तर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों के 18 टीमों ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। अंडर 14 के हार्डलाइन मैच में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा की टीम विजयी हुई। अंडर 17 के हार्डलाइन मैच में कटिहार ने बांका को हराया। अंडर 14 मैच का फाइनल मैच सोनपुर और बांका के बीच खेला गया। इसमें सोनपुर ने बांका को हराया। उसके बाद अंडर 17 के फाइनल मैच में मेजबान टीम गढ़हरा ने मोकामा घाट को सीधे सेटों में हराया। समापन समारोह में विद्यालय प्रबंध समिति के नामित अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, प्राचार्य रजनीश कुमार त्रिपाठी ने स्वागत किया। अतिथि जयप्रकाश सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और जीवन म...