कटिहार, नवम्बर 23 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि राजेंद्र स्टेडियम में राज्य स्तरीय प्रमंडलीय विद्यालय खो खो प्रतियोगिता शनिवार को फाइनल मुकाबला खेले जाने के साथ ही सम्पन्न हो गया l अंडर 14 का मैच मुंगेर और भागलपुर प्रमंडल के बीच खेला गया l फाइनल मुकाबले में मुंगेर प्रमंडल की टीम ने भागलपुर को पराजित कर दिया l अंडर 17 खो खो के फाइनल मैच में भागलपुर प्रमंडल ने सारण को तथा 19 आयु वर्ग के मैच में भागलपुर प्रमंडल ने मुंगेर की टीम को रोमांचक मुकाबले में पराजित कर चैम्पियन बनी l विजेता और उप विजेता टीम को जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि शनिवार से खेल भवन में बालक वर्ग अंडर 14 व 19 की बाक्सिंग प्रतियोगिता शुरू हुई। बाक्सिंग प्रतियोगिता में आठ प्रमंडलों के 212 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। बिहा...