लखीसराय, नवम्बर 22 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। इस खेल महोत्सव में कुल 27 टीमों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। पूरे तीन दिनों तक कबड्डी के रोमांचक मुकाबलों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध रखा और खेल मैदान में उत्साह एवं जोश का अनूठा वातावरण देखने को मिला। प्रतियोगिता के अंतिम दिन 21 नवम्बर को तीनों आयु वर्गों अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 में फ़ाइनल मुकाबले खेले गए। फ़ाइनल अंडर 14 मुंगेर और पटना, के बीच हुए मुकाबला मे मुंगेर जबकि, फ़ाइनल अंडर 17 पटना और दरभंगा के बीच मुकाबला मे पटना विजेता बना। फ़ाइनल अंडर 19 तिरहुत और मुंगेर के बीच रोमांचक रहा। दर्शकों की तालियों और समर्थन ने खिलाड़ियों का मनोबल और ऊंचा किया, जिससे खेल में और अधिक ऊर्जा व प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।...