रामपुर, अक्टूबर 4 -- महात्मा गांधी स्टेडियम में शुक्रवार को जोन का शैक्षिक युवा क्रिड़ा प्रतियोगिता समारोह का आयोजन किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक अंजलि अग्रवाल ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अंडर 14 बालिका वर्ग100 मीटर दौड़ में आलिया प्रथम,परि द्वितीय और हर्षित तृतीय रही। 200 मीटर दौड़ में छवि प्रथम,योग्यता राजपूत द्वितीय और आलिया तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में छवि प्रथम,आलिया द्वितीय और आंचल तृतीय स्थान पर रही। 600 मीटर दौड़ में छवि प्रथम,गुंजन द्वितीय और माही तृतीय स्थान पर रही। गोला फेक प्रतियोगिता में रोशनी प्रथम,हुमैंरा द्वितीय और योग्यता तृतीय स्थान पर रही। चक्का फेक प्रतियोगिता में रोशनी प्रथम,हुमैंरा द्वितीय और दुर्गा तृतीय स्थान पर रही। लंबी कूद प्रतियोगिता में रोशनी प्रथम,दुर्गा द्वितीय और माही तृतीय स्थान पर रह...