लातेहार, मई 18 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के संत जोसेफ विद्यालय के खेल मैदान में लातेहार जिला एथेलेटिक्स संघ द्वारा आयोजित लातेहार जिला एथलेटिक चैंपियनशिप का समापन रविवार को भव्य तरीके से किया गया। इस दौरान समापन समारोह की मुख्य अतिथि सरोजिनी लकड़ा, आईपीएस झारखंड ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके अवसर पर झारखंड एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष शसीडी सिंह, संत जोसेफ प्लस टू स्कूल के प्रिंसिपल फादर दिलीप, और रामगढ़ जिला एथेलेटिक्स संघ के सचिव शैलेश शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। लातेहार जिला एथलेटिक संघ की सचिव अनुभा खाखा ने शॉल और बुके देखकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। बता दें कि 13 साल के बाद लातेहार जिला एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। इस चैंपियनशिप में विभिन्न आयु वर्ग...