बरेली, सितम्बर 23 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। आजमगढ़ में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बरेली को तीसरा स्थान मिला है। यह प्रतियोगिता 20 से 22 सितंबर तक आजमगढ़ में आयोजित हुई थी। इसमें बरेली मंडल की अंडर-14 बालकों की टीम ने हार्डलाइन मैच में मेरठ को 2-1 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। टीम के मेंटर शाहिद रजा और प्रशांत शुक्ला खिलाड़ियों के साथ खूब मेहनत करते नजर आए। टीम की इस उपलब्धि पर जेडी राकेश कुमार, डीडीआर मुन्ने अली, डीआईओएस डॉ. अजीत कुमार, जीआईसी प्रिंसिपल ओमप्रकाश राय, तौकीर सिद्दकी प्रिंसिपर एफआर इस्लामियां, नईम अहमद मंडलीय क्रीड़ा सचिव, रोहित कुमार सिंह, आदेश यादव आदि ने पूरी टीम को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...