सहारनपुर, नवम्बर 30 -- उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से मिले दिशा निर्देशों के तहत एसडीसीए द्वारा अंबाला रोड स्थित ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड पर अंडर 14 जिला स्तरीय ट्रायल का आयोजन किया गया। ट्रायल में सैकड़ों खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर दमखम दिखाया। प्रदर्शन के आधार पर चुने गए खिलाड़ियों की घोषणा होगी। रविवार को अंबाला रोड स्थित ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर यूपीसीए के दिशा निर्देशों के तहत सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर 14 डिस्ट्रिक्ट लेवल ट्रायल का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय चयन के लिए मैदान पर करीब 108 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर दमखम दिखाया। ट्रायल के लिए यूपीसीए द्वारा यूपी के विजय हजारे ट्रॉफी प्लेयर मुकेश कुमार को सलेक्टर बनाया गया था। सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन मोहम्...