चमोली, दिसम्बर 16 -- क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वाधान में अंडर-14 बालक वर्ग की चयन प्रतियोगिता 17 से 19 दिसंबर तक आयुष क्रिकेट अकेडमी देहरादून छिदरवाला में सम्पादित होगी। पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन चमोली के जिला सचिव नरेंद्र साह, जिलाध्यक्ष पवन भंडारी एवं जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप भंडारी ने अवगत कराया गया कि चयन प्रतियोगिता में पंजीकरण के लिए अकेडमी में अपने सभी आवश्यक प्रपत्रों को साथ में लाना होगा। इस चयन प्रक्रिया में 1 सितंबर 2011 से 31 अगस्त 2014 के मध्य जन्म वाले खिलाडी ही प्रतिभाग कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...