रांची, नवम्बर 12 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को सीएफसी और वीर बिरसा क्रिकेट अकादमी के बीच मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मैच में सीएफसी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर बिरसा क्रिकेट अकादमी की टीम निर्धारित 30 ओवर में मात्र 72 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से आयुष कुमार ने सर्वाधिक 15 रन बनाए, जबकि अन्य बल्लेबाज दो अंकों तक भी नहीं पहुंच सके। सीएफसी के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। टीम की ओर से अभीनीत कुमार पांडे और प्रशांत कुमार मिश्रा ने तीन-तीन विकेट झटके। देव कुमार ने दो और तरुण कुमार सिंह ने एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएफसी की टीम ने 13 ओवर 5 गेंद में तीन विकेट के नुकस...