रांची, जून 8 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रविवार को केसीए बी ने केसीए सी को पांच रनों से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केसीए बी की टीम 20 ओवर में 99 रन बनाए। इसमें सर्वाधिक निशांत कुमार 28, इशांत 15, आयुष कुमार 22 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में केसीए सी की ओर से आर्यन शर्मा ने तीन, दीपराज मुंडा तीन, अंश हीरो और विनायक मिश्रा ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केसीए सी की टीम निर्धारित ओवरों में 94 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें सर्वाधिक आर्यन 20 दीपक 12 रनों का योगदान दिए। बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। गेंदबाजी में केसीए बी की ओर से ओम बड़ाइक दो, ऋषभ महतो तीन आयुष कुमार ने एक विकेट लिए। इस मैच का प्ले...