लखनऊ, अप्रैल 27 -- लखनऊ, संवाददाता। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) की देखरेख में अंडर 14 के खिलाड़ियों के लिए 15 मई से क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। एसोसिएशन ने दो दिन के लिए अंडर 14 के नए खिलाड़ियों के पंजीकरण खोला जा रहा है। यह पंजीकरण 30 अप्रैल और एक मई तक के लिए खुला रहेगा। खिलाड़ी एसोसिएशन के कार्यालय जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। बिना आधार कार्ड के किसी भी खिलाड़ी को खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिस टीम के पास अंडर 14 के अधिक खिलाड़ी हों वह दो टीमें भी खिला सकता है। शर्त यह कि खिलाड़ियों के नाम आधार नंबर के साथ पहले से देने होंगे। जिस क्लब या एकेडमी के पास कम खिलाड़ी हैं वह किसी अन्य क्लब या एकेडमी से सम्पर्क कर अपनी पूरी टीम बनाकर खिला सकता है। क्लब एवं एकेडमी पहले उन्हीं खिलाड़ियों को मैच खेलने का अवसर दे जिन खिलाड़ियों ...