बेगुसराय, अक्टूबर 9 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025 के चौथे दिन गुरुवार को गांधी स्टेडियम बेगूसराय में कबड्डी (बालक) एवं एथलेटिक्स (बालक) आयु वर्ग 14, 17 व 19 का आयोजन किया गया। एथलेटिक्स के तहत बालक अंडर-14 के तहत 100 मीटर दौड़ में अनुभव कुमार, आयुष्मान कुमार व प्रणव कुमार तथा 600 मीटर दौड़ में कुमार शाश्वत, मनीष कुमार व शिवा कुमार का प्रदर्शन सर्वोत्तम रहा। इसी प्रकार लॉन्ग जम्प में आयुष कुमार, नवीन कुमार व सुभाष कुमार, हाई जम्प में नवीन कुमार, प्रणव कुमार भारती व मनीष कुमार, गोला फेंक में अंकुश कुमार, सत्यम कुमार, इमरान अख्तर ने बाजी मारी। बालक अंडर-17 में 100 मीटर दौड़ में प्रियांशु कुमार, अमित कुमार व उत्पल आनंद, 800 मीटर दौड़ में गुलशन कुमार, कृष कुमार व रजनीश कुमार तथा 1500 मीटर दौड़ में बादल...