जमुई, जुलाई 15 -- जमुई । नगर प्रतिनिधि जिला मुख्यालय स्थित श्री कृष्णा सिंह मेमोरियल स्टेडियम में सोमवार को सचिव सह निदेशक माध्यमिक शिक्षा शिक्षा विभाग पटना तथा जमुई डीएम के पत्र के द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में मशाल कार्यक्त्रम के तहत जमुई प्रखंड के प्रखंड स्तर पर सभी संकुलो से चुने गए प्रथम स्थान प्राप्त बच्चे बच्चियों का खेलकूद प्रतियोगिता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी जमुई के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्त्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी जमुई के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि स्कूल और संकुल स्तर पर विजेता प्रतिभागियों के बीच यह मशाल प्रतियोगिता प्रखंड स्तर पर आयोजित की जा रही है। हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान देने की जरूरत है ।...