भागलपुर, जुलाई 10 -- बिहार खेल प्रतिभा खोज योजना के तहत बुधवार को बिहपुर प्रखंड स्तरीय मशाल कार्यक्रम में बालिका अंडर 14 और 16 का मैच हुआ। जिसमें अंडर 14 में गौरीपुर को हराकर बभनगामा और अंडर 16 में बभनगामा को हराकर हरियो स्कूल की टीम चैंपियन बनी। झंडापुर हाईस्कूल मैदान पर प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. नौशाद आलम ने किया। वहीं मंगलवार को बालक वर्ग के खेले गए मैच में अंडर 14 में हरियो और अंडर 16 में बिहपुर सर्वोदय स्कूल की टीम चैंपियन बनी। बीआरसी के लेखापाल अखिलेश कुमार ने बताया कि इस प्रखंड स्तरीय मशाल कार्यक्रम में अव्वल प्रतिभागी बच्चे और टीम आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बिहपुर प्रखंड स्तरीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...