कोडरमा, दिसम्बर 3 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जाने वाले अंडर-14 और अंडर-16 कोडरमा जिला क्रिकेट टीम के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए खिलाड़ियों का चयन कैंप 24 नवंबर से जारी है। 3 और 4 दिसंबर को अंडर-16 श्रेणी के खिलाड़ियों का ट्रायल मैच कराया जा रहा है। ट्रायल में कम प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को क्रमिक रूप से कैंप से बाहर किया जाएगा। अंतिम रूप से चयनित खिलाड़ियों के सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी। साथ ही मेडिकल जांच में अंडर-एज श्रेणी में पाए जाने पर ही खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी केडीसीए अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा और सचिव दिनेश सिंह ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...