लातेहार, दिसम्बर 2 -- लातेहार, प्रतिनिधि। अंडर 14 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जिला टीम का चयन किया जाना है। इसके लेकर जिला खेल स्टेडियम मे पांच दिसंबर को ओपन ट्रायल सुबह 11 बजे से किया गया है। इस आशय की जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमलेश सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि ओपन ट्रायल में जिला भर के 14 वर्ष से कम उम्र के क्रिकेट खिलाडी भाग ले सकते हैं। जिन खिलाड़ियों को ओपन ट्रायल में भाग लेना हो अपने साथ आधार, डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल बोना फाइड, बैंक पासबुक, माता या पिता का वोटर कार्ड तथा एक पासपोर्ट साइज का फोटो लाना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...