बरेली, नवम्बर 30 -- सेक्रेड हार्ट्स स्कूल में हो रही करन सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को हुआ समापन फोटो : बीएलवाई 62 बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्रेड हार्ट स्कूल में हो रही करन सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा दिन उत्साह और रोमांच से भरपूर रहा। कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं स्पोर्ट्स सेक्रेट्री एनईआर गीता शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। टूर्नामेंट में सीबीएसई से संबद्ध 16 विद्यालयों ने भाग लेकर अपना कौशल प्रदर्शित किया। अंडर-14 व 19 दोनों ही मुकाबले में आर्मी पब्लिक स्कूल की टीम चैंपियन बनी। अंडर-14 वर्ग के सेमीफाइनल में मानस स्थली ने सेक्रेड हार्ट्स स्कूल को ट्राई ब्रेकर में 1-0 से हराया, जबकि आर्मी पब्लिक स्कूल ने जीआरएम नैनीताल को 4-0 से हराकर ...