मैनपुरी, सितम्बर 11 -- आदर्श राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में मंडलीय वालीबॉल प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग में आयोजित की गई। मैनेजिंग डायरेक्टर डा. अशोक कुमार, प्रधानाचार्या डा. किरन सौजिया द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुरुआत की गई। प्रतियोगिता में आगरा की छह टीमें, मथुरा की चार टीमें, फिरोजाबाद की एक टीम और मैनपुरी की छह टीमों ने प्रतिभाग किया। अंडर-14, 17 व 19 बालक वर्ग में मैनपुरी की टीम विजेता रही जबकि मथुरा की टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग अंडर-14 व 17 में आगरा की टीम विजेता और मैनपुरी की टीम उपविजेता बनी। वहीं अंडर-19 बालिका वर्ग में मैनपुरी विजेता, आगरा उपविजेता बनी। प्रतियोगिता में सुभाष, इशांत, सर्वेश कुमार, अमर पचौरी एवं पंकज राठौर द्वारा निर्णायक का कार्य किया गया। समापन प्रधानाचार्या डा. किरन सौजिया द्वारा...