पिथौरागढ़, दिसम्बर 7 -- पिथौरागढ़। स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ के बैडमिंटन कोच भूपेश बिष्ट को अंडर 13 राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम का कोच नियुक्त किया गया है। उत्तराखंड की टीम 13 दिसंबर से बिहार के भागलपुर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से भूपेश को अंडर 13 टीम का राष्ट्रीय कोच नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय कोच नियुक्त किए जाने पर जिला क्रीडाधिकारी अनूप बिष्ट, उप क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिंह, बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेश पंत, उपाध्यक्ष नितिन गर्खाल , सचिव शंकर खर्कवाल, कोषाध्यक्ष शेखर पुनेड़ा सहित अन्य लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...