रुद्रपुर, मई 27 -- किच्छा, संवाददाता। अंडर-19 राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता अंडर-13 ओपन वर्ग में नैनीताल के कनव गुप्ता और बालिका वर्ग में देहरादून की लक्षिता एस चौधरी चैंपियन बने। विजयी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक भरत गोयल ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। देवभूमि चैस एसोसिएशन की ओर से लालपुर के भारतीयम इंटर नेशनल स्कूल में नौ दिवसीय 19 वीं राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता हुई। जिसमें 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन मंगलवार को अंडर-13 ओपन और बालिका वर्ग के फाइनल खेले गए। बालिका वर्ग में लक्षिता एस चौधरी (देहरादून) ने चार में से चार अंक लेकर प्रथम स्थान व तान्या पांडे (यूएस नगर) ने चार में तीन अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि ओपन वर्ग में कनव गुप्ता (नैनीताल) ने पांच में साढ़े चार अंक ...