गाज़ियाबाद, मई 30 -- गाजियाबाद, संवाददाता। लैंडक्रॉफ्ट स्थित बैडमिंटन एरिना में चल रहे प्रदेश स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में शुक्रवार को दूसरे दौर के मुकाबले खेले गए। जिसमें जिले के उत्कर्ष ने अलीगढ़ के हार्दिक को मात दी। वहीं, डबल्स में प्रियंका एवं उर्वशी ने जीत दर्ज की। गाजियाबाद बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय अंडर-13 बैडमिंटन चैंपियनशिप में कई जिलों के युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। शुक्रवार को अगले दौर में एकल और डबल्स के मुकाबले खेले गए। स्थानीय खिलाड़ी उत्कर्ष ने अलीगढ़ के हार्दिक को 30-10 से करारी शिकस्त दी। गाजियाबाद के कनव गुप्ता ने ललितपुर के लक्षित को पराजित किया। नोएडा की वान्या ने मेरठ की अन्वी को 30-8 से हराया। डबल्स में कानपुर की नीतिक एवं उपप्रेक्षा की जोड़ी ने प्रयागराज की अ...