पूर्णिया, जून 28 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में टारगेट जीएम चेस क्लब पूर्णिया के बैनर तले क्लब के संस्थापक सचिव अमृत साजन के नेतृत्व में 27 से 30 जून तक चलने वाले अंडर 13 बालक-बालिका बिहार राज्य चेस चैम्पियनशिप की आज शुरुआत हो गई। इसका उद्घाटन खेल भवन में खिलाड़ियों के द्वारा शतरंज की चाल चलकर किया गया। प्रथम चक्र के उपरांत शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने अपने अपने मैच जीते। पूर्णिया सहित बिहार के अन्य जिला से आए हुए बालक खिलाड़ियों की संख्या 82 और बालिका की संख्या 35 है। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक, अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटर नन्दकिशोर श्रीवास्तव ने बताया कि चार दिनों में बालक का सात राउंड और बालिका का छह राउंड में खेल होगा। उद्घाटन समारोह के बाद पूर्णिया में शतरंज खेल को आगे बढ़ाने बाले, प्रोत...