धनबाद, नवम्बर 6 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि टाटा स्टील फाउंडेशन जामाडोबा यूनिट की ओर आयोजित तेजस कप 2.0 अंडर-13 गर्ल्स इंटर-यूनिट फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन बुधवार को टाटा डिगवाडीह मैदान में हो गया। इसमें झारखंड और ओडिशा के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट का फाईनल मैच जोडा टीम और जमशेदपुर टीम के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबला में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ जोडा टीम ने तेजस कप 2.0 का खिताब जीत लिया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब जोडा की मंजू मुंडा को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार जोडा की निहारिका महाकुड को मिला। सर्वाधिक गोल करने वाली खिलाड़ी के रूप में जमशेदपुर की जिया बारी को सम्मानित किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद के जिला खेल अधिकारी उमेश लोहरा उपस्थित थे। उनके साथ सुब्रत दास (चीफ, जामाडोबा ग्रुप), श्वेत...