मोतिहारी, फरवरी 17 -- मोतिहारी,निप्र। स्थानीय स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम छतौनी मोतिहारी में सरदार अमृत सिंह (विक्की) मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेेली जा रही जिला फुटबॉल लीग मैच में,आज दो मैच खेले गए। पहला मैच अंडर- 12 में इलेवन स्टार लखौरा ने स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी को 1-0 से पराजित कर मैच जीत लिया। खेल के 20 वें मिनट पर लखौरा के जर्सी नंबर 7 मुन्ना कुमार ने गोल कर स्कोर 1-0 कर दिया। जो अंत तक कायम रहा। बेस्ट-22 इलेवन स्टार लखौरा के जर्सी नंबर 7 मुन्ना कुमार को एएसआई मुजफ्फरपुर पुलिस व वरीय खिलाड़ी आई.जी. टीम के कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ने दिया। वहीं, दूसरा मैच सीनियर डिवीजन में अनुज फुटबॉल क्लब मेहसी व स्पोर्ट्स क्लब आदापुर ने 1-1 की बराबरी पर मैच समाप्त हुआ। मध्यांतर के पहले खेल के 11 वें मिनट पर मेहसी के जर्सी नंबर 07 रौशन कुमार ने एक गोल कर स्क...