बस्ती, मई 29 -- बस्ती। क्रिकेट एसो. बस्ती की ओर से खैर कॉलेज के ग्राउंड पर चल रहे अंडर 12 ट्राई सीरीज का फाइनल मैच बुधवार को बस्ती चैंपियंस और बस्ती स्ट्राइकर के बीच खेला गया। बस्ती स्ट्राइकर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी की। निर्धारित 30 ओवर में बस्ती चैंपियंस ने नौ विकेट खोकर 135 रन बनाए। बस्ती स्ट्राइकर की ओर से आर्यन यादव व यशस्वी यादव ने दो-दो और आयुष शुक्ला ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बस्ती स्ट्राइकर ने 24.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यश शुक्ला ने शानदार पारी खेली और 53 रन बनाएं। आयुष शुक्ला ने 31 रन जोड़ा। बस्ती चैंपियन की ओर से कप्तान अर्पित श्रीवास्तव ने दो विकेट, मेधांश प्रताप सिंह व राजवीर यादव ने एक-एक विकेट लिए। बस्ती स्ट्राइकर फाइनल विजेता रही। मैन ऑफ द मैच आयुष शुक्ला, मैन ऑफ द सीरीज अभिनव, बे...