रुद्रपुर, मई 25 -- किच्छा, संवाददाता। अंडर 11 राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगता में नैनीताल का दबदबा रहा। प्रतियोगिता के ओपन वर्ग में नैनीताल के सक्षम दर्शन और बालिका वर्ग में नैनीताल की सौम्या मेहरा चैम्पियन बनीं। विजयी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि नीति आयोग के डायरेक्टर अमित वर्मा ने चैम्पियन ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। देवभूमि चेस एसोसिएशन की ओर से लालपुर के भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल में नौ दिवसीय 19वीं राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को अंडर 11 आयु वर्ग के फाइनल मैच खेले गए। अंडर 11 बालिका वर्ग में चार राउंड खेल कर सौम्या मेहरा (नैनीताल) ने चार अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि लक्षिता एस चौधरी (हरिद्वार) तीन अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहीं। अंडर 11 ओपन वर्ग में सक्षम दर्शन (नैनीताल) ने पांच में से चार अंक ले...