फरीदाबाद, जून 2 -- फरीदाबाद। सेक्टर-14 स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल में चल रही जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में सोमवार को क्वार्टर व सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। अंडर-11 के सेमीफाइनल में अनिका सैनी ने अस्मि अग्रवाल को, समाइरा शर्मा ने शौर्वी कौशिक को हराकर फाइनल में जगह पक्की की। जिला फरीदाबाद बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय सपरा ने बताया कि अंडर-11 आयुवर्ग के पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अनिका सैनी ने प्रिशा को 21-9, 21-10 से हराया। दूसरे मुकाबले में अस्मि अग्रवाल ने अनिका को 15-21, 21-8 व 21-19 से मात दी। शौर्वी कौशिक ने शनाया यादव को 22-20, 24-22 से, समाइरा शर्मा ने वान्या भारद्वाज को 21-9 व 21-11 से मात दी। वहीं बालक वर्ग में आरव सिंह ने करनवीर सिंह को 21-3, 21-6 से, रिभव राज अग्रवाल ने चिरंजीव यादव को 21-11, 21-4 से, आलोक अंबावता ...