सहारनपुर, नवम्बर 4 -- डॉ भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य स्तरीय अंडर-11 बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष एवं जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने किया। उन्होंने कहा कि इन छोटे खिलाड़ियों के उत्साह और हुनर से आने वाले समय में देश का नाम रोशन होगा। मैच में सहारनपुर के अर्नब धरिया ने मुरादाबाद के विहान सिंह को 30-17 से हराया, गुनाह बिंद्रा ने आगरा के अनीश खंडेलवाल को 30-13, नियम गिरधर ने देवरिया के तेजस मौर्य को 30-7, युवंश केवाल ने गाजियाबाद के सक्षम चौधरी को 30-13, उत्कर्ष सिंह ने मेरठ के आरव निर्माण को 30-17, ओजसकांत ने एरिक जब को 30-0, अद्वित रावत ने कनव बिंद्रा को 30-4, अगस्त्य शर्मा ने नितेश कुशवाहा को 30-21, प्रणव द्विवेदी ने धनुष रेडी को 30-24, ऋ...