फरीदाबाद, अगस्त 25 -- फरीदाबाद। जिला स्तरीय स्कूल प्रतियोगिता की अंडर-11 कुश्ती प्रतियोगिता में गांव बडौली के छात्र विराज चन्दीला ने पहला स्थान हासिल किया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट शिवदत्त वशिष्ठ ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। बडौली स्थित एडीएम स्कूल के चौथी कक्षा के छात्र विराज सेक्टर-31 स्थित नेहा राठी एकेडमी में कोच अमित की देखरेख में अभ्यास करता है। भाजपा नेता शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने बताया कि विराज के दादा, पहलवान नेहपाल चन्दीला, हरियाणा स्टाइल कबड्डी के खिलाड़ी रहे हैं और अब प्राचीन अखाड़ा चलाते हैं, जहां कई ग्रामीण खिलाड़ी दंगल और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में जीत चुके हैं। विराज ने अपनी सफलता का श्रेय पिता बलवान चन्दीला को दिया, जिन्होंने हमेशा प्रेरित किया और अभ्यास के दौरान हर समय सहयोग दिया। इस जी...